घर पर होनेवाले उत्सवों/समारोहों में बच्चे क्या-क्या करते हैं? अपने और अपने मित्रों के अनुभवों के आधार पर लिखिए।

घर पर होने वाले समारोहों में बच्चों को सबसे ज्यादा इस बात की खुशी होती है उनके रिश्तेदार आएंगे। रिश्तेदारों के बच्चों के साथ उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। बच्चे खाने—पीने में आगे रहते हैं। समारोह में बनने वाले पकवान वे बड़े चाव से खाते हैं। इसके अलावा बच्चे सजावट करवाने के काम में भी हाथ बंटाते हैं। साथ ही छोटे—छोटे कामों को करने में उन्हें बहुत आनंद आता है। पूरा दिन इधर से उधर भाग—भागकर काम करते हैं। वे सजावट, देखरेख, सामानों को इधर से उधर ले जाना आदि जैसे काम करते हैं|


1